सैकड़ो की संख्या में सफाई कर्मी सड़क पर उतरे,अपनी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भिलाई।नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के बैनर तले 25 अगस्त को नगर निगम भिलाई में नियोजित सफाई कामगार मानदेय स्वच्छता कामगार की मांगे व समस्याओं को लेकर सैकड़ो की संख्या में रैली निकालकर निगम प्रशासन के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कहा। नगर निगम भिलाई के सफाई कर्मचारियों ने गुरूवार को रैली निकाली। हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए पहले सफाई कर्मियों एक जगह जमा हुए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे। जहां निगम प्रशासन की ओर से प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सामने आए। जिसे प्रदर्शनकारियों ने मांग पत्र सौंपा। कामगारों ने कहा की लगातार सफाई कामगारों का शोषण किया जा रहा है, वेतन में अवैध कटौती, पीएफ ईएसआई में धांधली, सुरक्षा उपकरणों का अभाव, मांग व समस्याओं रखने पर काम से हटाने कि धमकी दिया जाता है। युनियन ने जोन 2-3 4 में बचे हुए कामगारों के वेतन भुगतान को लेकर बात रखी गई। जिसपर स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित ठेकेदार पीवी रमन ने शुक्रवार को वेतन देने का वादा किया। पीएफ धांधली पर कार्रवाई की मांगः पीएफ धांधली के मामला भी कर्मचारियों ने उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है कि वे मामले की जांच करें और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें। इस पर अधिकारी ने कहा कि वे सभी कामगार पीएफ पासबुक की छाया प्रति कार्यालय में जमा करें। इसी जांच कराएंगे और ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। साथ ही सभी को ईएसआई को दुरुस्त करने कामगारों के आई पी नम्बर यूनियन को उपलब्ध कराने की बात कही। 6 से 8 हजार में नहीं हो पा रहा भरण पोषणः मजदूर नेता मनोज कोसरे का कहना है कि छग शासन नियमितकरण प्रकारण अभी तक पूरा नहीं की है। भारी महंगाई में मात्र 6 से 8 हजार में परिवार का भरणपोषण नहीं हो पाता है। अध्यक्ष विष्णु पवार, उपाध्यक्ष मोतम भारती, • मिलाई निगम से महेश्वर जांगड़े, रिसाली निगम से चन्द्रशेखर बंजारे, मिलाई • निगम से नमन साहू, इजहार अली, अशोक, अमरदास, राना, पुष्पा, रुखमणी, युवराज, ललित चौधरी, मंजूलता, बेल्सिया बाई कुम्हारी निकाय से मनोज कोसरे आदि उपस्थित रहे।