The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जन चौपाल में प्राप्त शिकायत पर की त्वरित कार्यवाही, संदेही व्यक्ति ही निकला चोरी का आरोपी

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अध्यक्षता में थाना कुसमुण्डा प्रांगण में लिया गया जन चौपाल में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गई । जिसमे संदेही व्यक्ति ही चोरी का आरोपी निकला है । जिसे पुलिस ने आरोपी परदेशीराम सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।आज दिनांक 10.12.2021 को थाना कुसमुण्डा प्रांगण में कोरवा जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अध्यक्षता में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह, थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, कुसमुण्डा थाना के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक गण, बच्चे, बुजुर्ग महिलायें सम्मिलित रहे है जनचौपाल में उपस्थित आवेदक सूरज दास पिता कल्याण दास महंत उम्र 25वर्ष निवासी चैतमा पाली हाल मुकाम बरमपुर सर्वमंगलानगर के द्वारा उसके घर से हुई चोरी एक सिलेण्डर व नगदी रकम 2600 के संबंध में सूचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना कुसमुण्डा पुलिस व पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी द्वारा बताये हुये हुलिया के आधार पर संदेही को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम परदेशी राम सोनी पिता छोटेलाल सोनी उम्र 19वर्ष पता- इमलीछापर कुसमुण्डा का निवासी होना तथा प्रार्थी के घर से गैस सिलेण्डर व नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनचौपाल खत्म होने के पूर्व ही त्वरित निराकृत किया गया जिस पर आम जनताओं का पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ होने से पुलिस का मनोबल बढ़ा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी विभय तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे आरक्षक प्रांजल तिवारी, अजीत कुर्री, लक्ष्मीनारायण बघेल, शीतल कुमार राज, सैनिक सुखनंदन टंडन, पवन राजवाड़े, अनिलकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी – परदेशी राम सोनी पिता छोटेलाल सोनी उम्र 19वर्ष पता- इमलीछापर कुसमुण्डा जिला कोरबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *