खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने 20000 से अधिक वोटों से की जीत दर्ज
राजनांदगांव । खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है। यशोदा वर्मा ने 20000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें कि एक भी राउंड में न बीजेपी आगे हुई और ना ही जेसीसीजे। इन रूझानों से कांग्रेस में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए गौरेला स्थित जोगी निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि खैरागढ़ का परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में आया हो पर जनता ने हमारे ही मुद्दों पर मुहर लगाई, जिसे कांग्रेस में कॉपी किया था। अमित जोगी ने कहा कि अब कांग्रेसी 24 घंटे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बना कर वहां तत्काल कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना सुनिश्चित करें। इसी तरह बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जिला बनाने की घोषणा नहीं करते, तहसील और कॉलेज बनाने की घोषणा नहीं करते तो कांग्रेस को जीत नहीं मिलती. यह चुराई हुई जीत है। लोकतंत्र के ऊपर डाका डाला गया है।