मणिपुर की घटना के विरोध में मजदूरों ने समर्थन में काम बंद कर रैली निकाली रैली

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाएं जाने एवं बाद में उनके साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने के विरोध में सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर बस्तर संभाग बंद के समर्थन में राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुलियों ने पूरे बस्तर संभाग में काम बंद कर बस्तर बंद को समर्थन दिया।राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवचंद भास्कर एवं ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि मजदूर यूनियन के कांकेर, भानुप्रतापपुर,अंतागढ़,सरोना, दुधावा,नरहरपुर, जामगांवबादल सुरही के अलावा केशकाल, कोंडागांव,माकड़ी, विश्रामपुरी, दंतेवाड़ा के मजदूरो की भागीदारी रही।मजदूर नेताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा की मणिपुर मे पिछले ढाई माह में राज्य में 6हजार से अधिक एफ आई आर दर्ज हो चुके है।लेकिन केंद्र सरकार अशांत मणिपुर को शांत करवाने के बदले अपनी राजनैतिक लाभ को प्राथमिकता दे रही है जिसके कारण मणिपुर की समस्या और फैलती जा रही है।आज बस्तर बंद करने संगठन की और से पुरुषोत्तम मरकाम, सागर साहू ,सुशील, संतोषी ,रमेश साहू, अमृत साहू ,तुलसी ,अजीत , सोम साहू ,अर्जुन साहू ,अर्जुन पटेल ,बीमा , गनिका , किरण , रामकी,धनेश्वरी ,दिलीप ,भारत मौर्य,लक्केश्वर बुद्रु नेताम,साउंडर पोयम,बल्ली राम कश्यप,दशरू, इंदल जैन, दुलसिंह भास्कर, रत्न बत्ती,अर्जुन साहु, गैतम निषाद सहित अनेकों मजदूर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.