ये क्या ऐसे में तो बदहाल हो जाएगी जिले की पढ़ाई व्यवस्था, 75 व्याख्याताओ का जिले से बाहर हुआ स्थान्तरण, और जिले में आए मात्र 6 शिक्षक
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व व्याख्याताओ का स्थान्तरण आदेश जारी हुआ है। यह आदेश देखर जिलेवासी दंग रह गए और लोग अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता करने लगें है।
कल हुए शिक्षा विभाग के ट्रांसफर आदेश को कबीरधाम जिले के लिए दुर्गर्भाग्य माना जा सकता है। क्योंकि जो ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है उसमें जिले से दूसरे जिले जाने वाले व्याख्याता व शिक्षको की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन दूसरे जिले से कबीरधाम आने वाले शिक्षको की संख्या नही के बराबर है। जी हां कल के आदेश में 75 से अधिक व्याख्याताओ का स्थान्तरण जिले से बाहर हुआ है। जबकि दूसरे जिले से आने। वालों की संख्या लगभग केवल 6 है। इसी प्रकार शिक्षक यानी वर्ग 02 के करीब 60 शिक्षको का स्थान्तरण जिले से दूसरे जिले हुआ है, लेकिन आने वालों की संख्या लगभग 15 से भी कम है। ऐसे ट्रांसफर आदेश जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरफ बदहाल हो जाएगी। जिले में पहले से शिक्षको की संख्या काफी कम थी, ऐसे में बड़ी संख्या में शिक्षकों का स्थान्तरण होने से पढ़ाई पूरी तरफ प्रभावित होगा। लेकिन इसकी चिंता किसी को नही है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से देर शाम तक सभी को रिलिब किया गया। शिक्षा विभाग में हुए स्थान्तरण से जिले में खलबली मची हुई है।