कोरबा में मिला दुर्लभ एल्बिनो कॉमन वुल्फ साप,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू
कोरबा। कोरबा के संजय नगर में लोग उस समय सकते में आ गए जब एक सफेद रंग का सांप घर के दरवाजे पर चलता दिखा, किसी को कुछ समझ आता वो एक किनारे पर बैठ गया, जिसके तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी गई जिसके तुंरत बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच किया तब जाकर सभी ने राहत की सास ली, इससे पहले भी कोरबा जिले में कुछ वर्ष पहले ये सांप मिला था इससे समझ आता हैं की कोरबा का जंगल वन्य जीवों के लिए बहुत अनुकूल हैं। डीएफओ प्रियंका पांण्डे ने बताया कोरबा का जंगल सांपो के साथ वन्य जीवों के लिए निश्चित ही बहुत अनुकूल हैं, एल्बिनो कॉमन वुल्फ जितेंद्र सारथी जो की हमारे सर्प मित्र दल के सदस्य हैं उन्होंने रेस्क्यू किया,इन जीवों के लिए लगातार कोरबा वन मण्डल कार्य कर रहा हैं।