The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

धोखाधड़ी के प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार आरोपी को उड़िसा से किया गिरफ्तार

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरब। धोखाधड़ी के प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार आरोपी को उडीसा से गिरफ्तार किया गया है। थाना बांकीमोंगरा के अपराध कं. 130/16 धारा 420, 34 भादवि के प्रार्थी संतोष कुमार शर्मा निवासी शारदा विहार कोरबा का रिपोर्ट किया कि वर्ष 2014, 2015 में डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह राजपूत के कहने पर इसके द्वारा सिंघाली भूमिगत परियोजना के कार्य हेतु मजदूरों को लगाया गया था कि डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह राजपूत तथा खान अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा, एंव सब एरिया अधिकारी के. रामाकृष्णा तथा ठेकेदार गजेन्द्र सिंह द्वारा धोखाधड़ी कर मजदूरों की भुगतान की राशि 18लाख रूपये धोखाधड़ी कर हड़प लिये हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण के आरोपी घटना के बाद से फरार थे।
जिले में धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों के धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसके तारतम्य में थाना बांकीमोंगरा के अपराध कं. 130/16 धारा 420, 34 भादवि. के फरार आरोपियों के धरपकड़ हेतु टीम गठीत कर आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम तालचर उड़िसा भेजा गया था जो प्रकरण के फरार आरोपी तत्कालीक डिप्टी मैनेजर सर्वे एसईसीएल सिंघाली भूमिगत परियोजना दलवीर सिंह राजपूत उर्फ डी.एस. राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 56 वर्ष सा.- आफिसर कॉलोनी गजरा, थाना बांकीमोंगरा, स्थायी पता- एमटी हॉस्टल लिंगराज कॉलोनी, तालचर, थाना कोलयारि पुलिस स्टेशन जिला-अंगुल (उड़िसा) को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के पश्चात् न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी में थाना बांकीमोंगरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक 628 दीपक खाण्डेकर, आर. 535 भोलाशरण यादव, आर. 462 जागीर सिंह, आर. 585
राजकुमार पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *