The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

नौकरी दिलाने के नाम पर स्कूल के चपरासी ने महिला को बनाया हवस का शिकार,आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित गुरुकुल विद्यालय में एक शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुकुल विद्यालय में पदस्थ चपरासी ने एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया है, जिसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी अरविंद जगत गुरुकुल विद्यालय में चपरासी है। उसने अपनी एक परिचित महिला को झांसा दिया कि उसके पति की नौकरी की बात हो गई है। उसने पीड़िता को 17 अक्टूबर को विद्यालय में बातचीत के बहाने बुलाया। चूंकि महिला उससे पूर्व परिचित थी और रिश्तेदारी भी थी, लिहाजा महिला उसकी बातों में भरोसा कर गई और उसके बुलाए मुताबिक 17 अक्टूबर को वह विद्यालय पहुंची। पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को अवकाश का दिन था, लिहाजा विद्यालय पूरी तरह से खाली था। आरोपी अरविंद जगत की नीयत में खोट था, इसलिए उसने मौका देखकर महिला को झांसा देकर बुलाया। महिला जैसे ही उसके पास पहुंची, उसने विद्यालय के एक कमरे में उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। अस्मत लुटने के बावजूद जब पति को नौकरी नहीं मिली, तब महिला ने अरविंद के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। कोतवाली थानेदार मोहसीन खान ने बताया कि इस मामले की शिकायत के तत्काल बाद ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *