केंद्र की मोदी सरकार में उज्जवला योजना के नाम पर महिलाओं के जीवन में महंगाई से भरा अंधकार ला दिया- राजीव शर्मा
जगदलपुर । बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने घरेलू गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी पर तंज कसते कहा कि भाजपा ने गृहणियों पर किया बड़ा हमला अब घर चलाना उनके लिए हुआ और भी कठिन पेट्रोलियम कंपनी के इस फैसले से 29 करोड़ से अधिक घरेलू ग्राहक होंगे प्रभावित देश के अन्य शहरों में भी घरेलू सिलेंडर के दाम ₹1000 से पार हो गए हैं पिछले 1 साल में सिलेंडर के दाम में 25 फीसद तक की बढ़ोतरी से आम आदमी का घरेलू बजट पूरी तरह प्रभावित हो गया है क्योंकि खाने पीने की चीजें पहले ही काफी महंगी हो चुकी हैं और आरबीआई की आशंका के मुताबिक फिलहाल महंगाई से कोई राहत मिलने की कोई भी उम्मीद व संभावना नहीं दिख रही है । जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि अप्रैल माह में सरकार खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली पाइप नेचुरल गैस की 4.25 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी पहले ही कर चुकी है यह मोदी सरकार की असफलताओं का जीता जागता उदाहरण है । इस कमरतोड़ महंगाई को लेकर आम आदमी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर रहा है श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 8 सालों में घरेलू गैस के दाम में लगभग ₹600 की बढ़ोतरी हो चुकी है पिछले 1 साल में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगभग ₹200 का इजाफा हुआ इस बढ़ती हुई महंगाई में सामान्य आदमी का जीना दुर्लभ व मुहाल हो गया है केंद्र की मोदी सरकार ने देश की आवाम को महंगाई की मार से बड़ा हमला कर जनता जनार्दन की परेशानी में और बढ़ोतरी की है गरीब क्या कमाएगा और क्या खाएगा इससे भाजपा की मोदी सरकार का कोई सरोकार नहीं है देशवासियों पर महंगाई का बोझ बढ़ता देख श्री शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि जनता के पैसों को लूट कर मोदी जी विदेश घूमने में लगे हैं और देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है । प्रदेश के भाजपा नेता यदि इस ओर अपने आलाकमान का ध्यानाकर्षण कराने का साहस दिखाते तो जनता को बहुत हद तक राहत मिल सकती थी खुद के ऐसो आराम और यात्रा का खर्चा भी देशवासियों के कंधों पर लाद दिया है श्री शर्मा ने कहा कि विदेश यात्रा में समय किए गए खर्चों को आखिर कौन चुकाएगा, अपने उद्योगपति मित्रों को राहत देने के लिए देश की आवाम को बलि का बकरा बनाया जा रहा है । यह न्याय संगत नहीं इनके शासनकाल में तो अब सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं रही आज यह स्थिति निर्मित हो गई है कि सिलेंडर को सरेंडर करने की नौबत आ चुकी है । कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गरीब मध्यम वर्गों का ध्यान रखते हुए कीमतों को काबू में रखने के लिए सब्सिडी दी, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम महिलाओं पर अत्याचार से कम नहीं हैं जो घर चलाते हैं । उन्हें इस कमरतोड़ महंगाई का एहसास है मोदी सरकार की यह हिटलर शाही नीति देश को गर्त में ले जा रही है तथा महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए शगुफा छोड़े जा रहे हैं और देश की जनता गरीबी, समस्याओं, अव्यवस्थाओं और लोकतंत्र से उठते विश्वास को नजर अंदाज कर उनके शगूफे में उलझ रही है तथा इनके लोग सरकार की नाकामियो पर पर्दा डाल रहे है श्री शर्मा ने एलपीजी गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेकर देशवासियों को राहत देने की मांग की है ।