शिवसेना के द्वारा घोषित थाना घेराव में, ग्रामवासियों ने शिवसेना को सहमत देने से किया इंकार
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा विकासखंड के ग्राम सरोरा में उद्योग विस्तारीकरण के मामले में हुए गतिरोध व इनसे उपजे विवाद के फलस्वरूप ग्रामीणो पर पूलिस प्रशासन के द्वारा दर्ज किये गये प्रकरण को लेकर शिवसेना ने आज तिल्दा-नेवरा थाना का घेराव किये जाने की जानकारी सामाचार के माध्यम से दी है वहीं सरोरा के ग्रामवासियों ने शिवसेना को सहमत देने से इंकार किया है बिती रात ग्रामीणो ने दूरभाष पर जानकारी दी है कि शिवसेना के घोषित थाना के घेराव में ग्रामीण शरीक नहीं होंगे इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बीती रात को ही बैठक कर निर्णय लिया कि गांव के विवाद को किसी बाहरी ब्यक्ति के हाथ में देने व अराजकता फ़ैलाने में ग्रामवासी कभी साथ नहीं देंगे ग्रामवासियों ने कहा कि सरपंच के खिलाफ जो भी ग्रामिणो का आक्रोश था वह उनके ब्यवहार व मनमानी के कारण था जिसे प्रशासन ने देखा और महसूस भी किया है गौरतलब हो कि गत दिनों संभव स्पंज एण्ड पांवर प्राइवेट लिमिटेड ने उद्योग विस्तारीकरण को लेकर ग्राम सरोरा में जनसुनवाई रखा था ग्रामिणो के अनुसार नियम के विपरित किये जा रहे जनसुनवाई को स्थगित करने व पूर्व के इसी तरह के मामले को लेकर सरोरा सरपंच बिहारीलाल वर्मा के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा इस मामले को लेकर तिल्दा-नेवरा आरक्षी केन्द्र कुछ ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है इस मामले को लेकर शिवसेना ने तिल्दा-नेवरा थाने की घेराव की घोषणा की है जिनमें शरीक होने से ग्रामिणो ने इंकार कर दिया है ।
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”