ग्राम रवेली में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने नाली निर्माण का किया भूमिपूजन
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। ग्राम पंचायत रवेली में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने जिला पंचायत 15 वें वित्त विभाग की राशि से 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र का कोई भी कोना विकास की मुख्यधारा से अछूता नहीं रहे इसके लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करना चाहिए।विकास की कड़ी में ग्राम पंचायत रवेली सार्वजिनक हित के लिए नींव रखी जा रही है। नाली निर्माण से पानी निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। इसके साथ ही बरसात में होने वाली दिक्कतों से लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपक साहू, सरपँच राधालालजी साहू,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष द्वारिका कश्यप,टोकेश्वर बिसेन,नूतन साहू,कमलनारायण साहू,बलदेव ध्रुव,संतराम ध्रुव,डॉ उत्तम घोघरे,सालिकराम कश्यप,टुकेश्वर कश्यप,कृष्णकुमार ध्रुव,महेश साहू,घनाराम कश्यप,लक्ष्मीनारायण कश्यप,केशराम ध्रुव,रोहित घोघरे,देवनाथ साहू,वीरेंद्र कश्यप,गुलेश्वर कश्यप,रामशरण साहू,मुकेश ध्रुव,पुखराज साहू सहित पंचायत पदाधिकारी ग्राम वासी उपस्थित रहे।