अवैध मदिरा पर सख्त कार्यवाही
रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन में नववर्ष 2023 के आगमन को दृष्टि रखते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार राज्य भर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी सचिव श्री निरंजन सिंह की पहल पर प्रदेश के विभिन्न जिले एवं संभाग के प्रभारी अधिकारियों के द्वारा अपने प्रभार के जिलों में सतत् गश्त एवं निरीक्षण कर अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने रायपुर जिले में एक प्रकरण में 36 बोतल लगभग 27 लीटर अंग्रेजी शराब और एक वाहन जप्त किया गया। 3 अन्य प्रकरण में 81.75 लीटर अंग्रेजी शराब, एक कार और 2 मोटर सायकल जप्त किया गया। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 140 नग अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। बिलासपुर जिले में 11 प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें 127 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इसी प्रकार रायगढ़ जिले में 41 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इन सभी प्रकरण में संबंधित आरोपियों एवं जप्त वाहनों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की गई है।