The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

नगर पंचायत मल्हार धान खरीदी केंद्र का प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी के द्वारा किया गया उद्घाटन

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
बिलासपुर।
खरीफ विपणन वर्ष 2022 मे अंतर का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत 01नवम्बर बुधवार से शुरू हुई इसके लिए जिले में व्यापक तैयारी की गई ,जिले में 1लाख 17 हजार 209 किसानों ने धान विक्रय के लिए अपना पंजीयन कराया कि जिनके 130498 हेक्टेयर पंजीकृत रकबे की धान खरीदी की जायेगी! इसके लिए जिले में व्यापक तैयारी कि गई है किसान पंजीयन एवं रकबा में गत वर्ष के प्रतिशत 03.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई कि!
नगर पंचायत मल्हार धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी जी द्वारा किया गया, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मल्हार में आज सुबह 11:00 बजे डॉक्टर जायसी जी के द्वारा धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद किसानों का टोकन करने की प्रक्रिया पर धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसके बाद किसानों का टोकन काटने की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया, जिसके बाद किसानों का टोकन कटने की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया! जिसमे मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद जायसी मल्हार नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत,मल्हार नगर पंचायत एल्डरमैन अमित पांडे, पार्षदगढ़ सुजीत राज भानु ,बबलू भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष केसी गणेश राजू दत्त तिवारी, द्वारिका साहू भागबली घृतलहरे, निखिल जायसवाल ,आईटी सेल महासचिव परमेश्वर रात्रे,वरिष्ठ कांग्रेस रघुराज पांडे सतीश वर्मा एवं विभिन्न किसान मौजूद रहे!
डॉक्टर जायसी ने बताया कि उपार्जन केंद्र स्तर पर भौतिक व्यवस्था प्रधानों की व्यवस्था तथा संवेदनशील उपार्जन केंद्रों में सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की नियुक्ति और उपार्जन केंद्र व जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं ग्रामीण किसी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है खरीदी के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत के निवारण के लिए जिला स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *