The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

हाथि​यों के विचरण से ग्रामीण परेशान,कई घरों को तोड़ा हाथियों के दल ने

Spread the love

रायपुर/पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव इलाके में जंगली हाथियों का दल सप्ताहभर से लुड़ेग इलाके में विचरण कर रहा है। ​हाथियों के दल ने डुमरबहार, सराईटोला, बन्धनपुर, चिकनीपानी गांव में दर्जनों को घरों को तोड़ दिया है। सप्ताहभर पहले सरगुजा के सीतापुर इलाके से 5 हाथियों का एक दल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग इलाके में आ धमका है जो रोजाना ग्रामीणों के घरों को तोड़ रहा है। फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। हाथियों की आहट सुनकर ग्रामीण अपने परिवार समेत घर छोड़कर पेड़ों के ऊपर में शरण ले रहे हैं। वन अमला हाथियों को इलाके से खदेड़ने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अबतक हाथियों को भगाने में सफल नही हो पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *