The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सीएम हाउस के घेराव को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने की बैठक

Spread the love


रायपुर । 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी बढ़ती बेरोजगारी बढ़ते अपराध और बढ़ते अफसरशाही के विरुद्ध धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। युवको को रोजगार देने तथा बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की बात घोषणा पत्र में की गई थी, फिर भी आज तक शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे युवा वर्ग में काफी आक्रोश है। बेरोजगार युवको को महंगाई भत्ता देने का भी वादा निभाया नहीं जा रहा है। प्रदेश में अपराधो की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, कोई नियंत्रण एवं अनुशासन नहीं है, अफसरों की मनमानी चल रही है और पांच का प्रपंच मंडली युवको को लूटने में लगी है। आम जनता में काफी असंतोष और भय की स्थिति जन्म ले रही है। कोई भी नारी अपने आप को सुरक्षित नहीं पा रही है। ऐसी दशा में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए संवैधानिक पद पर होते हुए भारत सरकार के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी एवं भारत सरकार की नीतियों की आलोचना अशोभनीय है, जिसका विरोध युवा मोर्चा करने जा रही है। इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने जंगी प्रदर्शन को अंजाम देने रही है। जिसका पूरा खाका तैयार कर किया गया है।
मुख्यमंत्री निवास घेराव के संबंध में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिले के प्रमुख पदाधिकारी, समन्वय समिति व युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एकात्म परिसर में बैठक की।इस मौके अग्रवाल ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी प्रताडित एवं शोषित युवकों से अपील है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अपनी उपस्थिति देकर तानाशाह सरकार को सबक सिखाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *