शराबी व्यक्ति के साथ मिली दूधमुहि बच्ची, सखी एवं शक्ति टीम ने कुपोषित बच्ची को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
धमतरी। नये बस स्टैंड परिसर में नशे में एक संदिग्ध व्यक्ति अपने साथ दुधमुंही बच्ची को लेकर घूम रहा था जिस पर शक्ति टीम की नजर पड़ी औऱ उस बच्ची की हालत को देखते हुए सखी वन स्टॉप सेन्टर ले आए। बच्ची की हालत ठीक नही थी केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर ने बच्चे की कुपोषित होने की आशंका को देखते हुए उसे शक्ति टीम के साथ जिला अस्पताल ले जाया गया और ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक से उसकी जांच करवाई गई। महिला चिकित्सक ने बताया कि बच्ची गंभीर रूप से कुपोषित है इसके बाद एन आर सी वार्ड जिला अस्पताल में उक्त बच्ची को भर्ती करने के लिए परियोजना अधिकारी सी आर यादव की मदद ली। बच्ची को अस्पताल में दाखिला कराने के पश्चात उक्त प्रकरण की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी को सिटी कोतवाली धमतरी को दी गई। ताकि उक्त बच्ची के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर उसे सौंपा जा सके। केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर के द्वारा बच्चे के साथ मिले व्यक्ति के द्वारा बताए गए पते की छानबीन गरियाबंद सखी वन स्टॉप सेंटर की मदद से संबंधित थाने में की गई जिस पर मालूम चला कि बच्ची के साथ जो व्यक्ति था वही उसका पिता है। बच्चे की माता से भी संपर्क किया गया है जो अभी रायपुर में है उसने बताया कि पति ने लड़ाई कर बच्ची को अपने साथ ले गया है । उसे भी धमतरी बुलाया गया है । बात दे कि सखी वन स्टॉप धमतरी के द्वारा पति पत्नी की काउंसलिंग कर बच्चे के स्वस्थ होने के उपरांत ही उसे पालक के सुपुर्द कर दिया जाएगा।