The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ग्रेटर नोएडा के आईटीबीपी बटालियन में 10वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस जवानों ने लिया भाग

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । ग्रेटर नोएडा स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 39वीं बटालियन में मंगलवार से पांच दिवसीय 10वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम द्वारा पुलिस तीरंदांजी प्रतियोगिता हेतु ईकाई में पदस्थ पुलिस जवानों कों तीरंदाजी खेलो में प्राथमिकता देकर खिलाड़ी तैयार कर जिला राजनांदगांव के आरक्षक क्रमांक 354 अमित सोनी, आरक्षक क्रमांक 1681 रमलेश मंडावी, महिला आरक्षक 289 अफसाना खान का पहली बार छ.ग. राज्य के तीरंदाजी पुलिस टीम में राजनांदगांव पुलिस जवानों का चयन हुआ जो दिनांक 09 से 13 नवंबर तक 10 वीं आल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में छ.ग. पुलिस बल का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न इवेंट (इंडियन, रिकर्व कम्पाउण्ड) में हिस्सा लिया जहां सम्मान जनक स्कोर कर छ.ग. राज्य की नई पहचान दिलाई। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्य के पुलिस बल व अद्धसैनिक बलों द्वारा हिस्सा लिया गया।इसी प्रकार ‘फर्स्ट नेशनल ओपन वेटरन गेम‘‘ नासिक में 10 किलो मिटर दौड़ में आरक्षक क्रमांक 1577 अशोक वर्मा द्वारा द्वितीय स्थान रजक पदक प्राप्त कर जिले एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम सहित सभी अधिकारियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *