1 दर्जन से अधिक वनाधिकारी कर्मचारी हुए निलंबित,जाने पूरा मामला
“प्रयास कैवर्त कलमकार”
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही। जीपीएम मरवाही वन मंडल के कई अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज गिरी है मरवाही वन मंडल में विभिन्न गड़बड़ी व भ्रष्टाचार के मुद्दें को लेकर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने ध्यानाकर्षण के दौरान मुद्दे को उठाया जिस पर मंत्री टी एस सिंह देव ने कहाँ जाँच में गड़बड़ी पाई गई है जिसकी जाँच चल रही है सभी दोषियों पर कार्यवाही चल रही है यह सात करोड की गड़बड़ी का मसला है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और कोई भी दोषी नही बचेगा इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि आप जीएडी को निलंबित कर सूचना भेज सकते है , इस पर मंत्री सिंहदेव ने घोषणा की यदि ऐसा है जैसा कि आपने बताया है और ऐसा किया जा सकता है तो मैं ज़िला पंचायत के तत्कालीन सीईओ समेत पंद्रह कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा करता हूँ । गौरतलब हो कि इस मामले को लेकर जिलापंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने अपने समर्थकों के साथ वन मण्डल का घेराव कर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके परिणामस्वरूप आज सभी अधिकारी कर्मचारी निलंबित कर दिए गए है जिस पर जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने मंत्री टी एस सिंह देव विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एवं सोनहत विधायक गुलाब कमरों का आभार जताया है ।