The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

जीवन में ज्ञान रूपी अमृत का सिंचन कर उसे ज्ञानवान,चरित्रवान व समर्थ बनाते हैं गुरु – रंजना साहू

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समाज के संतों से विधायक रंजना साहू ने पहुंच कर उनका सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया,इस क्रम में विधायक द्वारा प्रातः धमतरी के प्राचीन चोइथराम दरबार में पहुंच संत श्री चोइथराम जी द्वारा आशीर्वाद लिया गया,ज्ञात हो 82 वर्षीय बाबा चोइथराम 4 वर्ष की आयु से सेवा कर रहे हैं और अपना जीवन गुरु की आराधना और आमजन की सेवा में समर्पित कर चुके हैं,अपने सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न वर्गों को अध्यात्म और सेवा से जोड़ा है समाज को एकजुट कर मानवता के कार्य में लगाने का उन्होंने सकारात्मक प्रयास किया,तत्पश्चात गायत्री मंदिर पहुंच कर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित यज्ञ में शामिल हुई उसके बाद नगर के कबीर आश्रम पहुंच कर साहेब जी से आशीर्वाद लिया, विधायक रंजना साहू ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता बताते हुए कहा हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान के समान दर्जा दिया गया है। किसी भी व्यक्ति के जीवन का उचित मार्गदर्शन करने तथा उसके ज्ञान को बढ़ाने में गुरु का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। पौराणिक काल से लेकर वर्तमान तक गुरुओं की महिमा और उनके सफल शिष्यों की कई कहानियां सुनने को मिलती हैं जिससे समाज में गुरु का दर्जा और भी अधिक सम्मानित हो जाता है,और यह दिन खास इसलिए भी होता है कि अनेकों सनातनी शास्त्रों के रचयिता महर्षि वेद व्यास जी की जन्मजयंती भी है वेद, उपनिषद पुराणों का प्रणयन करने वाले वेद व्यास जी को समस्त मानव समाज का गुरु माना गया था,आज के इस पावन पर्व पर समस्त देवी देवताओं गुरुजनों सहित महर्षि वेदव्यास जी को प्रणाम जिन्होंने इतने सनातनी दर्शन मानव समाज को कराए,यह वास्तविक स्तय है कि गुरु बिन ज्ञान नहीं और ज्ञान बिन वैराग्य नहीं,गुरु वो होते हैं जो जीवन में ज्ञान रूपी अमृत का सिंचन कर उसे ज्ञानवान, चरित्रवान व समर्थ बनाते हैं।आज गुरु पूर्णिमा पर बाबा चोइथराम सहित इन समस्त गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उक्त अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितिका यादव,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष दौलत वाधवानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *