The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISCState

मैक फिएस्टा 2025 का भव्य समापन: ब्राइड-ग्रूम शो और फैशन परेड ने बिखेरा रंगारंग जलवा

Spread the love

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का आयोजन शानदार रूप से हुआ। प्रारंभ से ही महाविद्यालय का परिसर उत्साह और जोश से भरा रहा, जो तीसरे दिन भी देखने को मिला।

कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल, तथा सचिव सरिता अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम में आयोजित फैशन शोब्राइड एंड ग्रूम प्रतियोगिता के निर्णायकगण के रूप में रिंपल अग्रवाल, सुश्री आंचल पंजवानी, और सुश्री श्वेता उपस्थित थीं।

द्वितीय दिवस में भी कई आकर्षक गतिविधियाँ जैसे Quiz Competition, Nail Art, Best out of Waste, और Dance Performance आयोजित की गईं।


महाभारत, भगवद गीता, और रामायण के श्लोकों ने ऑडिटोरियम में आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न कर दिया।
मेंहदी प्रतियोगिता में अरेबिक, इंडो-अरेबिक, मुथलाई, मोरक्कन डिज़ाइनों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Dance Performance में प्रतिभागियों ने निर्णायकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मैक फिएस्टा कॉलेज की वर्ष भर चलने वाली प्रमुख गतिविधियों में से एक है, जिसका सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
अंतिम दिवस पर आयोजित ब्राइड एंड ग्रूम प्रतियोगिता और फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया

ब्राइड प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों जैसे पंजाबी, छत्तीसगढ़ी, बंगाली, राजस्थानी, मराठी वेशभूषा में सजी दुल्हनों ने रौनक बढ़ाई।
ग्रूम प्रतियोगिता में राजस्थानी, मुस्लिम, मराठी, पंजाबी दुल्हों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

इसके पश्चात आयोजित “सांस्कृतिक फैशन शो” में विद्यार्थियों ने अपने आत्मविश्वास, स्टाइल और सृजनात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निर्णायक मंडल में मिस्टर रिंपल अग्रवाल, आंचल पंजवानी, और श्वेता जायसवाल मौजूद थे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी, और एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।

तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का समापन समारोह उमंग और उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
MAIC Fiesta 2025 के इंचार्ज डॉ. ऋषि पांडेय और शिखा सिंह राजपूत के निर्देशन में यह आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *