The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

thepopatlal.in की खबर का असर-नवागांव एनीकट हुआ लबालब, ओवरफ्लो होकर संगम में पहुंच रहा पानी

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से लगा हुआ नवागांव एनीकट इन दिनों पानी से लबालब हो गया है वाटर लेवल में बढ़ोतरी हुई है। यदि यह पानी अब पूरे गर्मी भर ऐसा ही बना रहा तो पानी की दिक्कत विकराल गर्मी पर भी नहीं रहेगी। स्टोरेज पानी को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखर रही है। उल्लेखनीय है कि सप्ताह भर पहले एनीकट के आठ गेट खुलने के कारण पानी बेवजह बह रहा था। जिसे नवागांव एनीकट में लापरवाही फिर बहने लगा पानी शीर्षक से द पोपटलाल डॉट इन न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ जल समस्या को उठाया था जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधिगण हरकत में आ गए और आनन-फानन में डैम से पानी छोड़ा गया नतीजा सप्ताह भर के अंतराल में ही नवागांव एनीकट लबालब हो गया। खबर का असर होने से स्थानीय लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बताना होगा कि नवागांव एनीकट क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी हो गया है। इसमें पानी भरी रहने से वाटर लेवल बना रहता है तथा रायपुर, धमतरी, गरियाबंद तीनों जिला के लोगों को फायदा होता है। रायपुर जिला के गोबरा नवापारा शहर जिसकी एक बड़ी आबादी है तथा गरियाबंद जिला के राजिम शहर जो छत्तीसगढ़ का प्रयागराज है तथा यहां भी एक बड़ी जनसंख्या निवासरत है इनके अलावा इसी जिला के अनेक ग्राम लाभान्वित है इसके साथ ही धमतरी जिला के अनेक गांव को इनसे फायदा पहुंचता है कुल मिलाकर एक बड़ी आबादी इस एनीकट पर निर्भर है। इसमें 12 महीना पानी स्टोरेज रखना अत्यंत आवश्यक हो जाता है। वर्तमान में लबालब होने के कारण इनका दृश्य अत्यंत सुहावना हो गया है। चौबेबांधा पुल से उत्तर दक्षिण दोनों दिशा में एक शानदार दृश्य परिलक्षित हो रहा है। शाम के समय लोग बड़ी संख्या में पहुंच भी रहे हैं और पुल से नजारा का लुफ्त उठा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि महाशिवरात्रि के समय पानी कम होने के कारण लोग परेशान हो गए थे जैसे तैसे गरियाबंद पर जल संसाधन विभाग जागे और पानी भरा गया लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर गेट खोल देने से पानी फिर वह गया और देखते ही देखते एनीकट खाली होने के कगार पर आ गया था इससे यहां के लोगों में चिंता बढ़ गई थी लगातार लोगों की मांग पर हमारे संवाददाता ने पेट्रोलिंग कर प्रमुखता के साथ खबर बनाएं जिससे जिम्मेदारों ने इन्हें प्राथमिकता क्रम में लिया और वर्तमान में पानी भर गया। अभी भी एक दो गेट खुला है इसे भी बंद करने की जरूरत है वरना फिर कहीं धीरे-धीरे करके पानी बह ना जाए। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने लोगों की मांग के अनुसार इस मुद्दे को जिला पंचायत के सामान्य सभा में उठाया था जिसके बाद अधिकारी एक्शन के मूड में आ गए। चंद्रशेखर साहू ने बताया कि मैंने प्रस्ताव रखा था। क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या ना हो। तर्रा, कोपरा, नवागांव एनीकट में पानी भरी रहे तथा कसेरूडीह, लोहरसिंग, सहसपुर के लिए तैंरेंगा डैम से पानी छोड़ने की बात कही थी। पानी गाड़ाघाट से आगे निकल चुका है आज कल में पहुंच भी जाएगा। वर्तमान में नवागांव एनीकट में अब पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है जिसके कारण त्रिवेणी संगम का दृश्य देखने लायक हो गई है पानी ही पानी दिखाई दे रहा है संगम में बाहर से आने वाले श्रद्धालु कर स्नान के साथ ही अन्य कृत्य करने के लिए पानी के धार को देखकर प्रफुल्लित हो रहे हैं। यदि इसी तरह से एनीकेट भरा रहे और ओवरफ्लो होकर पानी संगम को मिलता रहे तथा राजिम एनीकेट मैं भी पानी स्टोरेज किया जाए तो शहर में कभी पानी की दिक्कत ही नहीं रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *