पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ नक्सली कैम्प ध्वस्त भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम आलदण्ड, खैरी पदर, बांगोगोरिया व उसके आसपास क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन/नक्सली गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। इसी दौरान रविवार को प्रातः लगभग 10 बजे ग्राम आलदण्ड के पास जंगल/पहाड़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ। मुुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा ग्राम आलदण्ड जंगल पहाड़ में लगाये हुये नक्सली कैम्प को पुलिस पार्टी द्वारा ध्वस्त किया गया। इसी दौरान पुलिस व नक्सलियों के मध्य लगभग एक घंटा मुठभेड़ हुई नक्सली पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। नक्सलियों की घेराबंदी करने हेतु मुठभेड़ क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल एरियाडॉमिनेशन/गस्त-सर्चिंग हेतु रवाना किया गया। क्षेत्र में लगातार गस्त-सर्चिंग जारी है वही मुठभेड़ स्थल से सोलर प्लेट, प्रेशर कुकर, पिट्ठु झोला, जरकीन बाल्टी,गंजी,प्लेट/थाली, पानी बाटल,नक्सली साहित्य/पर्चा, भारी मात्रा में दवाईयां व भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। नक्सलियों के विरूद्ध थाना छोटेबेठिया में वैधानिक कार्यवाही की की जा रही है नक्सल उन्मुलन के तहत जिले में लगातार नक्सलियों के विरूद्ध एरिया डॉमिनेशन/गस्त-सर्चिंग संचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.