श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर बैन, गर्भगृह में प्रवेश पर भी प्रतिबंध

Spread the love

ग्वालियर/रायपुर। श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मंदिर प्रबंधन समिति ने लगातार विवादास्पद वीडियो बनाकर वायरल होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित कर दिया है। यह नियम सभी पर लागू रहेगा। साथ ही 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक गर्भगृह में सभी के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया है। वहीं महाकाल के लड्डू प्रसाद के भाव 60 बढ़ाए है। अब लड्डू प्रसाद 360 रूपए प्रति किलो मिलेगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति में भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में विवादास्पद वीडियो बनाकर वायरल करने घटनाएं सामने आई है। इस देखते हुए अब 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर के आंतरिक परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध के बाद भी मोबाइल ले जाते है तो जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.