मित्तल स्टील के वेस्ट मटेरियल अब लाल जहर के नाम से प्रसिद्ध
दंतेवाड़ा। मित्तल स्टील के वेस्ट मटेरियल जिसे अब लाल जहर के नाम से जाना जा रहा है इस विषय मे ग्रामीण अपना रुख कड़ा करते कहते हैं कि यह डंपिंग व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने का सरकारी और प्रशासनिक कवायद साफ नजर आती है ।इस विषय पर कारली सरपंच उमेश कश्यप ने स्पष्ट कह दिया है कि भंडारण पूर्णतः अवैध है ।बिना ग्रामसभा को विश्वास में लिए डंपिंग कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि लोकल मिट्टी को डालकर लेवल करें और इस खतरनाक जहर को रोका जाये ।ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव मंगल यादव ने भी इस प्रशासनिक जबरदस्ती को तत्काल रोक लगाने की बात कही है ।शुक्रवार को ग्रामीणों ने डंपिंग स्थल पर चक्का जाम कर भरपूर विरोध किया और वाहनों को बैरंग वापस भी किया ।इस दरम्यान 9वीं बटालियन के कर्मी ग्रामीणों का मान-मनौवल करते रहे लेकिन ग्रामीण अड़े रहे और कहा कि पंचायत क्षेत्र से ही हम जगह दिखाएंगे जहां से खुदाई कर समतल करें लेकिन ये लाल जहर न डाले ।