The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सीतापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पैसों के लाले पड़ने से किसानों ने अव्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे किया जाम

Spread the love

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में स्थित सीतापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पैसों के लाले पड़ जाने के कारण भुगतान के अभाव में किसानों ने अव्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। किसानों के आवागमन बाधित कर देने से नेशनल हाईवे में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। किसानों के नेशनल हाईवे जाम करने की खबर सुनकर पुलिस एवं प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये। आनन फानन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और अव्यवस्था से नाराज चल रहे किसानों को बमुश्किल समझा बुझाकर चक्काजाम स्थगित कराया। चक्काजाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसान बैंक से अपनी जमा पूँजी निकालने बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुँचे थे। जहाँ लेन देन के दौरान पैसे खत्म हो गए। जिसके चलते किसानों को पैसे नहीं मिले। जिसकी वजह से बैंक प्रबंधन ने भुगतान कर पाने में असमर्थता जताते हुए किसानों के समक्ष हाथ खड़े कर दिये। नगद भुगतान के मामले में बैंक की ये हालत देख किसानों का धैर्य जबाब दे गया और सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बैंक में व्याप्त अव्यवस्था के विरुद्ध नेशनल हाईवे जाम कर दिया। तहसील कार्यालय के चंद कदमों की दूरी पर किसानों ने चक्काजाम करते हुये बैंक में व्याप्त अव्यवस्था और किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बगैर सूचना के किसानों द्वारा अचानक चक्काजाम के इस घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये और वो आनन फानन में किसानों के बीच जा पहुँचे। जहाँ अधिकारियों ने अपने रुख पर अडिग किसानों को समझा बुझाकर उनका आक्रोश शांत कराया तब जाकर चक्काजाम स्थगित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *