दिल्ली में आयोजित खाद्य मंत्रियों की राष्ट्रीय बैठक में अमरजीत भगत ने उठाया ये मुद्दा…
THEPOPATLALदिल्ली में आयोजित खाद्य मंत्रियों की राष्ट्रीय बैठक में अमरजीत भगत को मौका मिला तो खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बारदाने की पर्याप्त आपूर्ति और केंद्रीय पूल में उसना चावल लेने का आग्रह किया है। अमरजीत भगत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री को बताया, इस साल धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने 2 लाख 14 हजार गठान जूट बारदाना देने की सहमति दी है। अभी तक मात्र 1 लाख 31 हजार गठान बारदाने की ही आपूर्ति की गई है। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष एक करोड़ पांच लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। अब तक 37 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए 31 दिसंबर से पहले छत्तीसगढ़ को शेष 83 हजार गठान बारदाने उपलब्ध कराने का आग्रह किया।