भारत ने वेस्टइंडीज को 15 टी20 मैचों में 13वीं बार हराया, सीरीज 4-1 से जीती
भारत ने फ्लोरिडा में पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली। दोनों टीमों के बीच पिछले 15 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह 13वीं जीत है। इसके अलावा, यह दूसरी बार है जब भारत ने पांच मैचों की T20I श्रृंखला में कम से कम चार मैच जीते हैं।
भारत ने पांचवें और आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। श्रेयस ने 64 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। बिश्नोई ने चार विकेट लिए। वहीं, अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।