सीडब्ल्यूजी 2022 के दूसरे-अंतिम दिन भारत के पदक विजेता
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खाते में 7 अगस्त तक कुल 55 मेडल आए हैं. जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं भारत कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) की पदक तालिका में अभी भी 5वें नंबर पर बरकरार है. बता दें कि 7 अगस्त (रविवार) को भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए जिसमें पांच गोल्ड, चार सिल्वर और छह ब्रॉन्ज शामिल थे.शरत कमल/श्रीजा अकुला (टीटी), एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप), मुक्केबाज नीतू घंघास, अमित पंघाल और निखत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता। अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सागर (मुक्केबाजी) और शरत/साथियान (टीटी) ने रजत पदक जीता। अन्नू रानी (भाला फेंक), संदीप कुमार (10 किमी रेस वॉक), दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल (स्क्वैश), किदांबी श्रीकांत (बैडमिंटन) और ट्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद (बैडमिंटन) ने कांस्य पदक जीता।