The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

ब्रम्हाकुमारीज के जादूगर हैरी और जतिन ने किया अद्भूत प्रदर्शन

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। ब्रम्हाकुमारीज के स्थानीय सेवा केन्द्र शिव ज्योति भवन, एस.पी. निवास के पीछे छीरपानी कालोनी कवर्धा द्वारा 12 फरवरी 2023 रविवार को भोरमदेव क्लब के सामने छीरपानी मैदान में टीवी सीरियल अकबर-बीरबल के कलाकार, इंडिया, एशिया और वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी का मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लगभग 3 घंटे तक पाँच हजार से भी अधिक दर्शकों ने एक से बढ़ कर एक कमाल के जादू का आनंद लिया। जिसमें मुंह से एक ब्लेड और धागा चबाकर फिर ब्लेड की लड़ी निकालना, मौत का शिकंजा से बचकर दिखाना, बच्चों से मिसाइल फूक कर दिखाना, जैसे हंसी मजाक करते हुए स्वस्थ मनोरंजन किया।कार्यक्रम में जादूगर हैरी एवं राजयोगिनी पुष्पा बहनजी के आव्हान पर कवर्धा में दुःखद घटना में पीड़ित बच्ची के प्रति एवं तुर्की और सीरिया में भूकम्प से हताहत आत्माओं के लिए मेडिटेशन द्वारा शांतियोग का दान दिया। एशिया का सबसे छोटा 10 वर्षीय जादूगर जतिन ने भी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया । जादूगर हैरी ने बताया कि वे राजयोग मेडिटेशन का नियमित अभ्यास करते हैं जिससे उनका मनोबल बढ़ा और एकाग्रता के साथ जादू की कला का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने सभी से सात दिवसीय निःशुल्क राजयोग शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक लाल उमेन्द सिंह, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा अगम, सेवानिवृत्त प्राचार्य जी.आर. चंद्रवंशी, जिला जनसंपर्क अधिकारी गुलाब सहसेना, वरिष्ठ मेडिकल अधीकारी डॉ० एम.एल. वाचकर और बेमेतरा के सिविल सर्जन डॉ. चुरेन्द्र सर, समाज सेवी कीर्ता तिवारी तथा राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अ. चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिले में स्थित समस्त ब्रम्हाकुमारीज सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहनजी, स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी नीलेश्वरी बहनजी एवं गोमती बहनजी एवं उद्घोषक प्रभा बहनजी ने सद्भावना दीप प्रज्वलित किया । सचिन कुमरे ने कत्थक नृत्य एवं कुमारी मान्या ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *