लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत,बिलासपुर जिले के कई इलाके हुए जलमग्न,तेज बहाव में दो बहे
बिलासपुर। जिले में भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए है। शहर की निचली बस्तियों और कालोनियों में लगातार हो रही बारिश से लोगो का बुरा हल है। शनिवार की सुबह तेज बहाव में आकर एक बच्चा बह गया। इस दौरान उसका बड़ा भाई किसी तरह बचकर बाहर निकल गया। वहीं, एक युवक भी बाढ़ के पानी में बह गया। SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश कर रही है।
पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बरसात के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। इसके चलते शहर व आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। शहर से लगे सकरी स्थित गोकने नाला में पानी बढ़ गया है। शनिवार की सुबह यहां जलस्तर बढ़ने के बाद ग्राम घुरू के दो बच्चे राधेमोहन और उसका छोटा भाई वीर सिंह 10 साल पिता सतनाम सिंह अपने घर के पास नहा रहे थे। तभी वीर सिंह और उसका बड़ा भाई राधेमोहन तेज बहाव में आ गए। राधेमोहन ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जबकि, वीर सिंह बह गया। उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। उसकी तलाश के बाद कुछ पता नहीं चला।
बच्चे के बाढ़ में बहने की जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश कर रही है।