बस्तर में हवाला दलालों द्वारा आयकर चोरी,आम आदमी पार्टी ने की कार्यवाही की मांग
जगदलपुर। हवाला कारोबार तेजी से बस्तर में फल-फूल रहा है। सरकार ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा देने का ढिंढोरा पीट रही है, इसके बावजूद काले धन का धंधा बेरोकटोक चल रहा है। देसी हवाला कहें या रुक्का लेकिन अवैध तरीके से नोटों के हस्तातरण हो रहा है। लाखों-करोड़ों का यह धंधा भरोसे पर चल रहा है।नोटों की गड्डी दूसरे जिले या प्रदेश में चुटकी से भेजा जा रहा हैं
हवाला कारोबारियो द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी , काले धन के साथ टैक्स चोरी की जा रही हैं। हवाला दलालों द्वारा रसूखदार का पैसा एक से दूसरे स्थान पर दिया जा रहा इस प्रकार के वित्तीय अपराध में ठोस कार्यवाही होना चाहिए ,
आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आज बस्तर कमिश्नर से जांच टीम गठित कर हवाला दलालों पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया गया ।
आगे आप नेता ने बताया कि बड़े रसूखदार लोग जीएसटी से बचने के लिए हवाला से पैसे भेज रहे हैं। हवाला के जरिए नकद धनराशि कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दी जाती है। यह पैसों के लेनदेन का अवैध कारोबार है। बिना किसी बैंक या सरकारी सिस्टम की नजर में आए लाखों, करोड़ों रुपये एक से दूसरे शहर चले जाते हैं। लेनदेन में व्यक्तियों के नेटवर्क का इस्तेमाल होता है। हवाला में पैसे देने वाले और लेने वाले व्यक्ति के बीच कोई सीधा संवाद नहीं होता। यह काम बिचौलिए और एजेंटों के माध्यम से कोड के जरिए होता है। इस पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई इस दौरान बस्तर जिला प्रभारी समीर खान ,तुषार यादव, युवा नेता मोहसिन , महिला जिला अध्यक्ष आरती पटनायक , कुंदन निषाद, आकाश यादव , बी भारती राव, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गड़ उपस्थित थे।