चाकू की नोक पर बदमाशों ने 5 लोगों का मोबाइल व पैसा लूटा,मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बालोद/रायपुर। डौंडी में बाइक से देर रात घर जा रहे 5 युवकों का मोबाइल व नगदी रुपये 4 बदमाशों ने चाकू टिकाकर लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट तथा आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चौगेल थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर युवराज यादव 23 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपने मौसी के लड़के के साथ बाइक की चाबी लेने अपने भाई के पास दल्ली राजहरा 24 मई को गया था वहांं से वापस आते समय देर रात 11.45 बजे चाचा ढाबा के पहले मोटर गैरेज के पास मेन रोड चोरहा पड़ाव गोटूलमुंडा के निकट 4 युवक उनकी बाइक के सामने आकर उन्हें रोक लिया,अभी वे कुछ समझ पाते इससे पहले उन्होंने उनके उपर चाकू टिका दिया व दोनों युवकों का मोबाइल छीनकर मोबाइल का सिम निकालकर दे दिया और बोला की किसी को बताया तो जान से मार देंगे।इसके बाद उन्हें जाने को कहा,कुछ दूर जाकर युवक रुके थे तभी बाइक सवार तीन युवक उनके पास आये जो अपना नाम सुकलाल गावड़े, सोहन कुमार ग्राम भैंसाकन्हार एवं मया राम कोवाची ग्राम खेड़ावाही बताये। उन्होंने बताया कि 4 युवकों ने उन्हें रोककर मोबाइल टिका तीनों का मोबाइल व 1500 रुपये लूट लिए। जिसके बाद उन तीनों युवकों के साथ प्रार्थी व उसका मौसी का लड़का एक साथ थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 392,506,341,25,27 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।