The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: चंद्रशेखर साहू श्यामनगर में योग के आसन किया प्रभावित

Spread the love

राजिम। श्यामनगर में समर्पण ग्रुप एवं पतंजलि युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की पूजा अर्चना कर किया गया। योगाचार्य भानुप्रताप साहू के निर्देशन में युगलकिशोर साहू, मुकेश कुमार, मोहित कुमार ने योग प्रोटोकॉल अनुसार सामान्य योगाभ्यास प्रारंभ किया। श्यामनगर समेत आसपास के गांव के लोगों ने कपालभाति, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार जैसे अनेक आसन किया। योग शिक्षक के द्वारा आसन कराएं, उनके साथ साथ उन्होंने उनके फायदे को भी बताते गए। मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू स्वयं उपस्थित होकर प्रत्येक आसन किए तथा अपने उद्बोधन पर कहा कि 21 जून विश्व योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। भारत ने योग संस्कृति को पुनर्स्थापित किया है जिसके कारण भारतीय परंपरा एवं संस्कृति का दर्शन पूरी दुनिया कर रहा है भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है हमारी बदलती जीवन शैली में चेतना बनकर हमें जीवन देने का काम करती है जिसने भी योग को अपने दिनचर्या बनाया है वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं पुष्ट है।पतंजलि योग समिति के जिला संरक्षक डॉ चंद्रशेखर हरित ने कहा कि विश्व के 157 देशों ने योग को रोग भगाने वाले साधन माना है मोदी का प्रस्ताव दुनिया के नेताओं ने स्वीकार किया और 21 जून योग दिवस के रूप में मना रहे हैं योग भारतीय परंपरा एवं पुरातन संस्कृति की एक विधा है इसके माध्यम से शरीर एवं मन स्वस्थ बनते हैं यह समाज को भी जागरूक करने का काम कर रही है। कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने कहा कि योग ऋषि मुनियों के द्वारा दिया गया अमूल्य उपहार है जिसके माध्यम से जीवन शैली को आगे बढ़ने में बल मिल रही है। परिवार का एक सदस्य यदि योग करना शुरू कर दें तो उनके साथ साथ पूरा परिवार योग करेगा और स्वस्थ काया को प्राप्त होगा एक परिवार के साथ साथ गांव एवं प्रदेश तथा हमारा पूरा देश स्वस्थ देश कहलाएगा। सचमुच में योग हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया गया कीमती उपहार है इनका सम्मान करें आने वाला हमारा पीढ़ी स्वस्थ रहेगा।समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत से हुई है। समर्पण ग्रुप हमेशा रचनात्मक कार्यों पर आगे बढ़ा है हमारा प्रयास है कि लोग स्वस्थ रहे सुखी रहे और दूसरों को भी सुखी बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर फिंगेश्वर जनपद पंचायत के पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू को उनके सेवानिवृत्ति पर उन्हें अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। तथा श्री साहू ने शानदार कविता भी सुनाएं। आभार प्रकट कोमल साहू ने किया। इस अवसर पर कृषलाल साहू, हरीशंकर निषाद, डायमंड साहू, पप्पू साहू, जीतू निषाद, पवन साहू, मनोज निर्मलकर, भीषम साहू, मनोज साहू, गेंदलाल, दशरथ साहू, सोमनाथ साहू, दुर्गेश निर्मलकर, दुकालू साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *