भारत ने ऐतिहासिक कोरोना टीकाकरण के जादुई आंकड़े को छू लिया,जाने पूरी खबर

Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है। देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है। इस खास मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे हैं। इस तरह चला कोरोना टीकाकरण अभियान – भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई। इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई। 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी। भारत में 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का ऐलान किया गया। हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था। मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही हैं। इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.