सत्ता परिवर्तन के बाद भी नहीं रूका कुरूद में विकास कार्य का सिलसिला

Spread the love
दीपक साहू की रिपोर्ट

कुरूद। प्रदेश में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से ही विधानसभा क्षेत्र कूरूद में विकास की रफ्तार कम हुई है पर विकास की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर निरंतर प्रयासरत रहे हैं जिसके चलते ही कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत हो रही है इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग दो करोड़ की राशि क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास और अनुशंसा से स्वीकृत हुई है जिससे क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य होगा।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से भागवत चंद्राकर घर से मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य (डब्ल्यू. बी.एम.रोड) 19लाख 67 हजार, विकासखंड कुरूद के ग्राम पंचायत हथबंद मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग का निर्माण 20 लाख रुपए, ग्राम डांडेसरा प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 15 लाख 60 हजार, ग्राम पंचायत खुरसेंगा में मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 15 लाख 60 हजार, ग्राम पंचायत कोसमर्रा में मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 15लाख 60 हजार, ग्राम पंचायत बगौद में राखी बाट मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19 लाख, ग्राम सिर्री में मेन रोड से मुक्तिधाम 2 पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19 लाख 50 हजार, ग्राम मेंडरका में मेन रोड से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 7 लाख 80 हजार, ग्राम बंजारी में शासकीय मिडिल स्कूल बंजारी से मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 11 लाख 70 हजार, ग्राम खैरझिटी में शासकीय हाई स्कूल से पहुंच मार्ग तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 15 लाख 60 हजार, जिला धमतरी के नगर पंचायत कुरूद में डब्ल्यू. बी. एम. रोड. मुख्य सड़क से औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य (पार्ट 1) 18 लाख 54 हजार, धमतरी के नगर पंचायत कुरूद में डब्ल्यू. बी. एम. रोड. मुख्य सड़क से औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य (पार्ट 2) 16 लाख 3 हजार, कुल प्रस्तावित 3200 मीटर एवं कुल राशि 194 लाख 64 हजार की स्वीकृति हुई है।
विदित हो कि विधायक अजय चंद्राकर द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहे हैं चाहे विपक्ष के विधायक हो या सत्ताधारी दल के पर उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र कुरूद निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहा है पर सरकार बदल जाने के बाद इन विकास कार्यों में कुछ कमी अवश्य आई थी पर क्षेत्र के विधायक श्री चंद्राकर द्वारा अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए फिर से एक बार कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सड़क निर्माण के लिए लगभग दो करोड़ की राशि स्वीकृत कराकर उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दे दिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष का वातावरण है लोग श्री चंद्राकर की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
स्वीकृत गांवों के नागरिक भंवर साहू, खेमन साहू, दिनेश साहू, गिरधारी लाल साहू, पवन लाल साहू श्रवण नागे, आलोक चंद्राकर, नेहरू ध्रुव, हरिशंकर साहू, प्रभु राम साहू, गौरव भोंसले, हरिशंकर साहू, कुलेश्वर साहू, लेखराम साहू, घनश्याम साहू, कृष्ण कुमार सेन खोमेश्वर राव, चंद्रहास साहू, हेमंत साहू, मनोज अवस्थी, होमन लाल साहू, रोशन निषाद कुलेश्वर चंद्राकर (पूर्व सरपंच व कुरूद मंडल अध्यक्ष भाजपा), भोज साहू, शेषनारायण साहू, हिरामनी साहू, भारतेंद्र साहू, चोवा राम साहू, भानुप्रताप साहू लेखराम सिन्हा, सितेश्वर सिन्हा, घनश्याम साहू, चुन्नू राम साहू, तेजराम साहू, उत्पल झिवरिया, डॉ. जनक कुंभकार गांधी राम साहू, कामदेव बंजारे, गजानंद सिन्हा रूमान कुर्रे (सरपंच) , तुलाराम पाल, धनीराम टंडन ओंकार साहू, लेखन साहू, जयनारायण साहू धर्मेंद्र साहू क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर का आभार मानते हुये विकास परक सोच की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.