सार्वजनिक मुक्तिधाम में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

Spread the love

तिल्दा-नेवरा। नगर के वार्ड क्रमांक 14 के सार्वजनिक मुक्तिधाम बुनियादी सुविधाओं को लेकर तरस रही है यहां पर पेयजल आपूर्ति हेतु हैण्डपंप एवं बोर की ब्यवस्था तो दिया गया है लेकिन उनकी टोटी सुखी हुयी है यहां पर काफी लंबे समय से हैण्डपंप एवं बोर की खराबी के चलते पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है इसी तरह अन्य असुविधाओ में प्रकाश ब्यवस्था की है नगरपालिका मुक्तिधाम में विद्युत प्रवाह हेतु खंभे तो गाड दिया गया है लेकिन उन पर से प्रकाश की किरण फैल रही है कि नहीं, इनकी सुध नगरपालिका प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को नहीं है नतीजतन महिनों से मुक्तिधाम में अंधेरा का साया है इस संबंध में संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि मुक्तिधाम जो ‌महत्त्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं के अभाव में घिरे हैं इस मामले से मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं वार्ड पार्षद को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन वे इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं । जिससे नगरपालिका प्रशासन की लचर ब्यवस्था उजागर हो रही है ।

“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.