राजिम से पोखरा तक चौड़ी होगी सड़क
राजिम। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं विधायक अमितेश शुक्ल की उपस्थिति में 19 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला में विकास को गति प्रदान करते हुए विभिन्न कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस मौके पर गरियाबंद जिला को विकास से जोड़ते हुए 58 करोड़ 33 लाख का सौगात देते हुए भूमिपूजन लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में राजिम से पोखरा मार्ग का चौड़ीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया। रोड चौड़ीकरण को लेकर जनपद सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू अनेक बार लोक निर्माण मंत्री एवं विधायक तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारी से मिलकर अवगत करा चुकी है कि यह रोड ही बहुत महत्वपूर्ण है। इस रोड से महासमुंद जिला मुख्यालय जाने का शॉर्टकट मार्ग है। उल्लेखनीय है कि 40 से 50 गांव के लोग रोजाना इसी मार्ग से राजिम तहसील कार्यालय, धान मंडी, सब्जी मंडी, कॉलेज, स्कूल, मुंडन संस्कार तथा मुख्यालय गरियाबंद जिला आते जाते हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पोखरा में हैं। लोक निर्माण मंत्री उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आश्वस्त किया कि उक्त सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”