The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु की ओर – बृजमोहन

Spread the love

रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारत सरकार की उपक्रम भारतीय खाद्य निगम मंडल रायपुर द्वारा अन्न योजना एवं खाद्य वितरण उत्सव का कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य आतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोजन अग्रवाल जी थे। अध्यक्षता मंडल प्रबन्धक रवि प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप के गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेनन, प्रवीण कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजमोजन अग्रवाल ने कहा कि 75 साल में देश बहुत आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद कोई भूखा नही सो रहा है। प्रधानमंत्री अन्न योजना के माध्यम से कोविड काल में गरीबो को मुफ्त अनाज 5 किलो प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड पर प्रभावी रोकथाम के लिए कदम उठाये है। सैकड़ो करोड़ो जनता को मुफ्त में कोरोना टीका का दोनों डोज लगाया गया वहीं अब बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है। भारत ने कोविड के संक्रमण काल मे व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय देश की जनता को ही नही अपितु वसुदेव कुटुम्बकम के तहत, मानवीयता के तहत गरीब देशों को भी खाने के लिए अनाज उपलब्ध कराया है।भारतीय किसानों के मेहनत व भारतीय खाद्य निगम के प्रभावी प्रबंधन के चलते आनाज की आत्मनिर्भरता की दिशा में देश को अभी और आगे ले जाना है।
भारतीय खाद्य निगम मंदिर हसौद हजारो लोगो को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। कोविड काल मे भी आप लोगो ने जो मेहनत कर देश भर के लोगो को अनाज की आपूर्ति की है उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। 30 माह गरीबो को 5 किलो प्रति व्यक्ति अन्न उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 100 साल में भारत विश्व गुरु होगा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार इसी दिशा में काम कर रहै है। गरीबो को पौष्टिक आहार मिले इसलिए फोर्टिफाइड चावल का वितरण तीन चरणों मे देश के सभी लाभार्थियों तक भारत सरकार करने जा रही है।
आभार प्रदर्शन मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम रवि प्रकाश ने किया कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व खाद्य निगम में काम करने वाले हमारे मजदूर भी शामिल थे। श्री अग्रवाल ने सभी को कोविड काल में बेहतर कार्य संचालन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *