The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

7 मार्च को भारत अपनी वायु-शक्ति का करेगा प्रदर्शन,राफेल समेत करीब 150 विमान लेंगे हिस्सा

Spread the love

THEPOPATLALरूस-यूक्रेन जंग के बीच आने वाली 7 मार्च को भारत अपनी वायु-शक्ति का प्रदर्शन करने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के इस वायु शक्ति अभ्यास के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक टारगेट फिक्स करेंगे, जिसे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ध्वस्त करेंगे। खास बात ये है कि इस वायु शक्ति अभ्यास में राफेल समेत करीब 150 विमान हिस्सा लेंगे और आसमान में अपना युद्ध कौशल दिखाएंगे। इससे पहले भारतीय वायु सेना का ये अभ्यास साल 2019 में हुआ था। इस बार जैसलमेर के पोखरण रेंज में वायु सेना के 150 विमान 7 मार्च को आसमान में अपने जौहर दिखाकर दुनिया में अपनी वायु शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय वायु सेना के मुताबिक, हर तीन साल में पोखरण रेंज में वायु सेना युद्ध अभ्यास करती है। इस बार इस अभ्यास में राफेल समेत 150 विमानों में से 109 लड़ाकू विमान इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस अभ्यास को लेकर वायु सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वायुसेना के वाईस एयर चीफ मार्शल संदीप सिंह ने बताया कि वायु शक्ति अभ्यास 2022 में लड़ाकू विमान जगुआर, राफेल, सुखोई-30, मिग-29, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, मिग21 बिसन, हॉक32, एम200 शामिल होंगे, वहीं ग्लोब मास्टर समेत कई विमान भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। इस अभ्यास में परिवहन विमान सी-17 और सी-130 जे हरक्यूलिस, चिनोक और एमआई 17 V5, एमआई 35, अपाचे भी भाग लेंगे। आकाश मिसाइल प्रणाली और स्पाइडर मिसाइल प्रणाली की क्षमताओं को भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *