The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नवचेतना युवा मंच द्वारा प्रशिक्षक सैनिक का सम्मान

Spread the love

संतोष सोनकर की रिपोर्ट

राजिम।धर्म नगरी राजिम में छ: माह से चलाए जा रहे निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को भूतपूर्व सैनिकों व नवचेतना युवा मंच के सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस समायोजन से अभीभूत होकर निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण शिविर राजिम व “नवचेतना युवा मंच राजिम” से जुडे़ सैनिक नारायण लाल यादव कान्सटेबल सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर बिलासपुर जो कि वर्तमान में नीमच में पदस्थ हैं अपने अवकाश काल में गृह नगर राजिम में 15 दिन की छुट्टियों पर आए थे उन्होंने भी मंच के सदस्यों के साथ मिलकर प्रशिक्षार्थियों को सैनिकों को दिए जाने वाले अभ्यास के बारे में प्रशिक्षण दिया उनके छुट्टियों के 15 दिन पश्चात उन्हें अपने कार्यस्थल पर वापस जाने का आदेश मिला नगर के गौरव वर्तमान सैनिक का नवचेतना युवा मंच के सदस्यों ने उनकी कार्यस्थल वापसी पर सम्मान किया और भेंट स्वरूप वस्त्र, शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान किया। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से मंच के संस्थापक एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा,भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी सुबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा, हवलदार लाभाराम ध्रुव, हवलदार मनीराम ढीमर, हवलदार कुलेश्वर प्रसाद तारक, हवलदार सुरेन्द्र कुमार सोनकर व नवचेतना मंच के कार्यक्रम प्रबंधक जीत्तू यादव,सदस्य पंडित डिकेश शर्मा, सुरेश यादव सहित समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि विगत छ: माह से नगर के हृदय स्थल व प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पांडेय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में नगर व क्षेत्र के ऐसे युवाओं को जो सशस्त्र सेना बल, पुलिस सेवा आदि में जाने का जज्बा रखते हैं उन्हे सही मार्गदर्शन देते हुए शारीरिक रुप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही लिखित परीक्षा हेतु भी तैयारी करवायी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारे क्षेत्र से युवाओं का चयन हो सके।इस पुनित कार्य में मंच से जुडे़ समस्त सदस्यों का भरपुर योगदान प्राप्त हो रहा है साथ ही नगर के जनप्रतिनिधियों व्यापारी बंधुओं व पत्रकार साथियों के साथ नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है एवं सभी इस आयोजन के चलते उत्साहित हैं। कार्यक्रम का संचालन सागर शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन जीत्तू यादव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *