श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन….

Spread the love

कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 08/03/22 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डा० वाई ० के० सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं भारत माता सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन से हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० वाई ० के० सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 8 मार्च को ही महिला दिवस मनाने की आवश्यक क्यों है? साल के 365. ‘दिन क्यों नहीं ? महिला अबला नहीं है वो तो सूत्रधार है, कर्णधार है। आज कौन सा ऐसा परिवार है जिसमें महिलाओं की सहभागिता और उनके निर्णय को महत्व नहीं दिया जाता है। आज आवश्यकता अधिकारों के प्रति सजग हो, जागरूक हो । प्रमुख वक्ता के रूप में अयोध्या से ऑनलाइन मोड में जुड़ी डॉ० प्रतिभा सिंह ने अपने वक्तव्य में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला और कहा कि महिलाएं अपने बच्चों के लिये रोल मॉडल बनकर उनके अन्दर छिपे भय को दूर करें! ‘अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अन्य वक्ताओं के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ० सुषमा पाण्डेय, इन्दू उपासना, डॉ० विमला सिंह, सुश्री नूपुर अग्रवाल, डोलामणि साहू, मोहम्मद वसीम अकरम ने अपने वैचारिक दृष्टिकोण को अभिव्यक्ति दी। छात्राओं के द्वारा भी महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये गये है साथ ही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वागत गीत, समूहगान, एकल नृत्य एवं कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 एवं 75 वी आजादीअमृत महोत्सव के अन्तर्गत हुये कार्यक्रम के प्रमाण पत्र रा.से.यो.स्वयं सेवको को प्राचार्य द्वारा प्रदान किये गये। उपरोक्त कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड मे आयोजित एवं प्रसारित किया गया । कार्यक्रम को सम्पूर्णता प्रदान करने एवं सफल बनाने हेतू डॉ. ऊषी बाला गुप्ता विभागाध्यक्ष हिन्दी, ‘गृहविज्ञान किरण वाजपेयी विभागाध्यक्ष विज्ञान, सूश्री अंजना चौधरी, विभागाध्यस डॉ० शिव कुमार दिवेदी, राजेन्द्र सोनी, सर्वेश कुमार सिंह, आशुतोष राठौर, का विशेष योगदान रहा। अंत में आभार व्यक्त प्राचार्य डॉ.वाई ० के० सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े द्वारा किया गया।

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.