अंतरराज्यीय एल.पी.जी. गैस चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,57 लाख का समान जब्त
कवर्धा। जिले के बोड़ला पुलिस ने अंतरराज्यीय एल.पी.जी. गैस चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कवर्धा गैस एजेंसी के प्रोपाइटर नवनीत गुप्ता को गिरफ्तार किया। मामले के 3 अन्य आरोपी 3 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे।दरअसल, यह गिरोह नेशनल हाईवे से गुजरने वाले एलपीजी के टैंकर वाहनों से गैस चोरी करते थे। चोरी के बाद सिलेंडर में रिफिलिंग कर जिले में सप्लाई करते थे। 3 जनवरी को गिरोह के पास से एलपीजी गैस से भरा टैंकर जब्त किया गया था। साथ ही पुलिस ने 1 पिकअप वाहन का जब्ती बनाया था। आरोपियों के पास से 70 नग खाली सिलेंडर और 8 नग भरा हुआ सिलेंडर भी बरामद किया गया। जब्त सामान व वाहनों की कीमत 57 लाख रुपए आंकी गई थी।

