The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पीएम मोदी ने नागपुर-बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दी सौगात,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति जताया आभार

Spread the love

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महज 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेने वाली भारत की सबसे तेज ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। अपनी यात्रा के दौरान जब यह ट्रेन रायपुर पहुंची, वहां स्कूली बच्चों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेन का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्वमंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व सांसद सुनील सोनी भी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस भव्य स्वागत के दौरान नारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ को मिली इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया। वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर उपस्थित बच्चों से लेकर बड़ो तक उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल-नगाड़ों की आवाज और बच्चों द्वारा वंदे मातरम…के नारों से पूरा रायपुर स्टेशन गूंज उठा।
इस भव्य स्वागत के पश्चात पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस ट्रेन में सफर करने का भी लुत्फ उठाया। ट्रेन के अंदर भी उपस्थित यात्री बड़े उत्साह के साथ मोदी जो को धन्यवाद देते हुए नजर आए। यात्रा करने के पश्चात मीडिया से बातचीत करए हुए बृजमोहन अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि, अभी तक ऐसी ट्रेनें विदेशों में या फिल्मों में देखने को मिलती थी, अब वही ट्रेनें छत्तीसगढ़ की पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन ट्रेनों का लुत्फ रायपुर, बिलासपुर व राजनांदगांव के लोग भी ले पाएंगे।
बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेन की खूबियों को बताते हुए कहा कि, वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है। महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने वाली इस ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने की योजना है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें सेंसर गेट हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेन में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स हैं, जो अक्सर विमानों में लगाई जाती हैं, ऐसी अद्भुत ट्रेन की सौगात मोदी जी ने हमें दी है उसके लिए हमें उनका दिल से धन्यवाद करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *