जनता को उम्मीद सीएम मेला पर कर सकते हैं जिले की घोषणा
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। 5 और 6 दिसंबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजिम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्षेत्र के करीब तीन लाख जनता उम्मीद लगाए हुए थे कि राजिम जरूर जिला बनेंगे। अंत तक 6 दिसंबर को लोग विधायक अमितेश शुक्ला एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर ही निहार रहे थे। मीडिया के हर समाचार पर जनता नजरे गड़ाए हुए थे लेकिन जैसे ही जिला की घोषणा किए बिना मुख्यमंत्री अपनी हेलीकॉप्टर से देवभोग के लिए उड़ान भरी। उसके बाद चर्चाओं का बाजार इस तरह से गर्म रहा कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने तो यहां तक कह दिया कि जिला न बनाना राजिम का दुर्भाग्य नहीं बल्कि अमितेश शुक्ला और कांग्रेसी पार्टी का है। इस खबर को पढ़ते ही स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में विरोध करने की होड़ मच गई और देखते ही देखते दर्जन भर कांग्रेसी नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के सब मांग को पूरा किया लेकिन जिला की मांग बस पूरा नहीं कर पाए। इस तरह से दूसरे शब्दों में वह भी चाह रहे थे कि राजिम जिला बने। जिला नहीं बनने से निराशा जरूर हाथ लगी है पक्ष विपक्ष दोनों राजिम जिला के समर्थन में है और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग कर रहे हैं। भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने तो पूर्ण नहीं कर पाए पर अब जनता यह कह रही है कि राजिम माघी पुन्नी मेला के समय मुख्यमंत्री हर वर्ष दर्शन करने जरूर आते हैं उस समय जनता जनार्दन के बीच राजिम जिला की घोषणा का प्रयाग नगरी में पुण्य कमाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मेले में प्रदेश भर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहते हैं। इस दौरान यदि घोषणा हो तो मेला की रौनकता और बढ़ जाएगी। जिला की घोषणा होते राजिम का इतिहास बदलेगा। एक नया अध्याय लिखी जाएगी और चिर स्थाई काल तक पुन्नी मेला में जिला की घोषणा होना मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत गौरवशाली दिवस होगा। कहना होगा कि प्रयाग नगरी में भगवान राजीवलोचन का मंदिर होने के साथ ही आशुतोष भगवान कुलेश्वर नाथ का विशाल शिवलिंग जनमानस को सीधे श्रद्धा एवं भक्ति से जोड़ती है लोगों की आस्था इस क्षेत्र से सदियों से जुड़ी हुई है। जिला बनने से पंचकोसी परिक्रमा से लेकर देवी स्थल एवं देवताओं की भूमि राजिम की महत्ता देखते ही बनेगी। पर्यटन को पंख लगेंगे तो हर क्षेत्र में विकास की धीमी चाल रफ्तार पकड़ लेगी। जनता पूरी तन्मयता के साथ राजिम जिला की मांग कर रहे हैं। देखना है कि यह सपना कब तक पूरा होता है।