कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों और भक्तों की सेवा का अवसर हमारे लिए सौभाग्य की बात : भावना बोहरा
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। सावन माह में कबीरधाम जिले से अमरकंटक जाने वाले कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना बोहरा द्वारा 3 जुलाई से 31 जुलाई तक उनके ठहरने एवं भोजन हेतु भावना समाज सेवी संस्थान के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की गई थी। इस दौरान लगभग 11,000 कांवड़ यात्रियों का गुरुद्वारा परिसर, अमरकंटक में आगमन हुआ जहाँ संस्थान के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत कर उनकी सेवा की गई। परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कबीरधाम जिले स्व कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा वहीं संध्या आरती में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर शिवजी की आराधना कर भोजन एवं प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु भावना बोहरा द्वारा संचालित निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब की सुविधा का भी कबीरधाम जिले से आने वाले लगभग 1000 कांवड़ यात्री एवं भक्तों को लाभ मिला। इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि सावन माह के अवसर पर कबीरधाम जिले से अमरकंटक जाने वाले शिव भक्तों और कांवड़ यात्रियों के कठिन यात्रा में पुण्य का भागीदार बनने का हमें एक सौभाग्यशाली अवसर प्राप्त हुआ। भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यगण भी 3 जुलाई से 31 जुलाई तक उनकी सेवा में दिन-रात अनवरत जुटे हुए थे ताकि उन्हें किसी भी प्रकास की कोई असुविधा न हो। गुरुद्वारा परिसर, अमरकंटक मध्यप्रदेश में कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों के कठिन यात्रा के बाद विश्राम हेतु उनके ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ और उनकी सेवा करने का अवसर हमारे लिए जीवन का परम सौभाग्य है। इस दौरान हमारे इस प्रयास में भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवकों व पूरे कबीरधाम जिले की जनता ने अपना भरपूर सहयोग, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमें दिया और उनका यही अपार स्नेहरूपी आशीर्वाद से हमें यह कार्य करने का अवसर मिला जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूँ। उन्होंने आगे कहा कि विगत वर्ष जब हमने इसकी शुरुआत की थी तब हमें उम्मीद नहीं थी की हमारे इस प्रयास में इतने लोगों का सहयोग मिलेगा। लेकिन जिस प्रकार से कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन हुआ वह देखकर हमारे मन में जो भाव आया उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इस वर्ष पुनः हमने अपने उस प्रयास और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए गुरुद्वारा परिसर में कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों और भक्तों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी स्वयं वहां सपरिवार पधारकर महारती में शामिल हुए और कांवड़ यात्रियों की सेवा की। विगत वर्ष की तुलना इस वर्ष और अधिक कांवड़ यात्रियों का आगमन हुआ और अपनी सेवा का अवसर प्रदान कर हमें पुण्य का भागीदार बनने का उन्होंने जो अवसर हमें प्रदान किया उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूँ और हम आगे भी इन प्रयासों को जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। आप सभी के सहयोग से भावना समाज सेवी ससंस्थान द्वारा पूरी निष्ठा और निस्वार्थ भाव से यह आयोजन किया गया, जिसे आने वाले समय में और भी सुविधाजनक बनाने हेतु आप सभी के सुझाव की हम अपेक्षा करते हैं। विदित हो कि भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा लगातार कबीरधाम जिले सहित आस-पास के जिले में निवासरत हर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं को प्रोत्साहन, खेल और गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य के साथ संस्थान द्वारा लगातार सक्रीय भागीदारी निभाते हुए अनवरत कार्य किया जा रहा है।