10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज एक आदेश जारी किया है। आदेशानुसार बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को कुल 6 असाइनमेंट दिये गए हैं। दरअसल दो असाइनमेंट पूरा कर जमा करने वाले छात्रों को ही 2 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।