The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कवर्धा में “शहीदों के नाम रक्तदान” आवाम के लिए जरूरी :- वाल्मिकी वर्मा

Spread the love

कवर्धा। कबीरधाम जिले के एकमात्र अग्रणीय महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्धमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में “युवा द्वारा रक्तदान-शहीदों के नाम” विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 90 युवाओं ने रक्तदान कर आयोजन को और अविस्मरणीय बना दिया,शिविर की परिकल्पना को साकार रूप देने में अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित महेश्वरी, गणेश योगी, मति गंगोत्री योगी,मुकेश कौशिक,दीपक ठाकुर,जय कुमार साहू,हिरेश चतुर्वेदी,निज सहायक कीर्तन शुक्ला, संजय वर्मा,मणिकांत त्रिपाठी,सतीश गहरवार,पंचू कोसरिया,इंद्र बंजारे,जय कुमार,लष्मीकांत,मनोज,अजय,डॉ बीएस चौहान,डॉ रिचा मिश्रा,एस के मेहर,नरेंद्र कुलमित्र,मुकेश कामले, परिहार मैडम के मार्गदर्शन में दिया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं सत्य अहिंसा के पुजारी आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,रक्तदान के इस संदेश को छात्र-छात्राओं के माध्यम से “सर्वधर्म – सर्ववर्ग” समाज में जागरूकता लाने व जरूरतमंद लोगों को समय मे रक्त मिले।इसी उद्देश्य को लेकर यह विशेष शिविर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। युवा अश्वनी वर्मा और वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि रक्तदान करके एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाता है। इतना ही नहीं उनके परिवार के लिए खुशियां देता है,अपने शरीर का रक्त किसी के लिए दान कर देना ही सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और फायदेमंद होता है,यह एक अच्छा अवसर भी है,किसी दूसरे के रगों में बहने का। व्यक्ति के मन में रक्तदान करने से जुड़े कई भ्रम की वजह से लोग रक्तदान नहीं कर पाते।कभी कभी लोगों को समय पर रक्त ना मिलने पर सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है।गर्भवती माताओं एवं अन्य गंभीर रूप से बीमारी जैसे सिकलिन,दिल की बीमारी कैंसर, विटामिन की कमी,कुपोषण ग्रसित बच्चों को रक्तदान कर उन्हें उपहार में जीवन देते हैं।जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहता है,और रक्त उपलब्ध ना हो तभी हमें रक्तदान का महत्व पता चलता है।प्रमुख रूप से 90 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड कैंसर से पीड़ित एक महिला के लिए 4 लोगों ने प्लेटलेट्स दान की। युवा द्वारा रक्तदान विशेष शिविर में इन लोगो ने किया रक्तदान 90 लोगो ने रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथि, नगर,जिले,सभी क्षेत्रों से आए हुए आमजन उपस्थित रहे।इस सफल कार्यक्रम के लिए सबका आभार व्यक्त करता हूँ।

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *