The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

राज्यपाल से आम आदमी पार्टी के नेताओ ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

Spread the love

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”


जगदलपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज जगदलपुर सर्किट हाउस में समीर खान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर बस्तर के जनहित मुद्दो एवम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी ने बस्तर के जनहित मुद्दो एवम मांगों जैसे बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली , सड़क को लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर मांग की।
आप नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उनके द्वारा प्रमुख मांग बस्तर के ठेका कर्मचारियों का जो शोषण हो रही हैं यहां तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दर नही मिल रहा इस पर कार्यवाही करने के लिए जांच टीम बनाने की मांग हैं आगे आप नेता ने नानगूर को नया ब्लॉक , दल्लीराजाहरा से जगदलपुर रेल लाइन जल्द शुरू कराने एवम बस्तर फाइटर की भर्ती और बस्तर के छात्र , छात्राओं को आई .ए. पी योजना अंतर्गत राशि अभी तक प्रशिक्षणार्थी के अकाउंट में नही आया हैं अटल आवास योजना के तहत आवेदन करने के बाद भी बहुत विधवा एवम विकलांगो को नही मिल इस पर भी राजपाल से निवेदन किया गया हैं ये सब मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया हैं
इस मौके पर आप नेता समीर खान जी के साथ विधानसभा अध्यक्ष शूभम सिंह,जिला अध्यक्ष सोसलमीडिया धीरज जैन, मोहसिन ,सुनील नाग, सरस्वती शर्मा ,कमला साहू , उषा ठाकुर कुंदन लाल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *