रायपुर रेफ़र किए गए आर्थिक रूप से कमजोर मरीज़ को”जन सहयोग” ने सेवा के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। समाज सेवी संस्था जन सहयोग ने आज एक आर्थिक रूप से कमजोर मरीज संतोष कुलदीप ग्राम चारभाटा निवासी को जिला अस्पताल से रायपुर उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए रेफर किए जाने पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इससे पूर्व लगभग 1 माह से जब से मरीज़ कांकेर अस्पताल में भर्ती थे ,जन सहयोग संगठन के सदस्यों द्वारा अस्पताल स्टाॅफ के सहयोग से लगातार मरीज़ की सेवा उचित समय पर की जाती रही है। संतोष कुलदीप ने तथा उनकी पत्नी मंजू कुलदीप ने एक वक्तव्य में बताया है कि 1 महीने में भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर साहब ने उन्हें रायपुर रेफर किया है, जिसके लिए हमारे पास आर्थिक सहारा ना होने पर जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू भैया मोटवानी ने जो कि अपने सदस्यों के साथ प्रतिदिन सेहत का हाल देखने सेवा करने आते थे, उन्होंने ही हमें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि मेरे द्वारा तथा संस्था के सदस्यों द्वारा हर रोज़ रात्रि में या समय मिलने पर कुछ घंटे अस्पताल में सेवा दी जाती है। संतोष जी ग्राम चारभाटा के निवासी हैं, जिनके पास आर्थिक साधन नहीं होने के कारण रायपुर रेफर होने पर उनकी मदद हमारी संस्था द्वारा की जा रही है। इसके अलावा भी हमसे जो कुछ भी हो सकेगा, मरीज़ के स्वास्थ्य लाभ के लिए अवश्य किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि कोमल देव अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनीष जैन का इस दौरान बहुत अच्छा सहयोग रहा है। वे न केवल अच्छा इलाज करते हैं बल्कि अपने स्टाॅफ सहित सभी को मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित भी करते हैं। हमारी संस्था भी उनके प्रेरक मार्गदर्शन से प्रभावित है । भविष्य में भी डॉक्टर मनीष जैन साहब से यही आशा है कि ग़रीब मरीजों का ऐसे ही ध्यान रखेंगे ,जैसा कि उनके इलाज में देखा जा रहा है और सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।