तत्परता और सहभागिता से खेले जाने वाला सबसे सुंदर खेल है कबड्डी – डीपेंद्र साहू
धमतरी । आदर्श कबड्डी क्लब ग्राम कसावही के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया, जिसके समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीपेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सभी टीमों से अच्छा खेल दिखाते हुए जय मां चण्डी क्रीडा मंडल चर्रा प्रथम एवं जय भोलेनाथ कबड्डी टीम अछोटा द्वितीय स्थान अर्जित किए। दोनों ही टीमों को नगद राशि एवं शील्ड प्रदान किया गया। अतिथि के रूप में विराजमान होकर विजयी टीमों को बधाई देते हुए डीपेंद्र साहू ने कहा कि तत्परता एवं सहभागिता के साथ खेले जाने वाला सर्वोत्तम खेल कबड्डी है, जिसमें शारीरिक तत्परता एवं एक साथ मिलकर सहभागिता से कबड्डी के खेल में जीत हासिल की जाती है, कबड्डी हमारा पारंपरिक लोकप्रिय खेल है जो आज पुनः विभिन्न स्थानों में प्रतियोगिता के रूप मेंआयोजित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के बहुत सारे हुनरमंद खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय ने कहा कि कबड्डी का खेल मिट्टी के खेल से जुड़ा हुआ है, हमारे भारत देश की माटी की महकती खुशबू खेल के कबड्डी में आती है। कबड्डी खेल के समापन अवसर पर अतिथियों के साथ कसावहीँ सरपंच नोमीन साहु, विशिष्ट अतिथि बोरिदखुर्द सरपंच दुष्यंत सिन्हा, कोमल सार्वा, गजानंद मरकाम, रूपराम मंडावी, सियाराम कोर्राम, होरीलाल मंडावी, वीरेंद्र नेताम, दीनदयाल मंडावी, भागवन मंडावी, राजीव सलाम, उत्तम नेताम, महेंद्र नेताम, रेखा राम कोर्राम, समस्त पंच गण, ग्रामवाशी उपस्थित रहे।